प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस में दो कारों से हूटर बजाते हुए अपने साथियों के साथ कार से जा रहे अधिवक्ता से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उनके साथियों को भी पीटा गया। बेली कछार में मारकर फेंक देने की धमकी दी गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आए, तो आरोपित भाग गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अल्लापुर निवासी अतुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सात अप्रैल को एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर सिविल लाइंस स्थित रायल होटल के सामने से गुजर ही रहा था। तभी सामने से आ रही सफेद रंग की सफारी व वर्ना कार हूटर बजाते हुए सामने रूकी। जब तक पीड़ित कुछ समझते, कार सवार युवकों ने शिवम चौबे व आयुष पर हमला कर दिया। तमंचे के बट से हमला कर दिया। हमलावरों ने कार का साइड शीशा भी तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...