रुडकी, जुलाई 6 -- भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेंडा के समीप कार सवार लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी बाइक व कार से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। भगवानपुर थाने में दी गई तहरीर में रुड़की के सती मोहल्ला निवासी जहांगीर ने बताया कि वह तीन जुलाई को मोहम्मद रफी, मोलाना अरशद, मोहम्मद असलम और अन्य के साथ कार से देवबंद क्षेत्र के नागल पडोली गांव से आ रहे थे। जैसे ही वह इकबालपुर पार करके नन्हेडा में अल्ट्रा ट्रेक कंपनी के पास पहुंचे तो अचानक ही एक गाडी इनके सामने आकर रुक गई। जिस पर जहांगीर ने कार रोक ली। इसके बाद पीछे से स्विफट कार ने आकर इनकी गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद सात बाइकों पर युवक आ गये। इन सभी पर लाठी डंडे थे। इन सभी ने जहांगीर को क...