बगहा, जुलाई 17 -- नौतन। थाना क्षेत्र के मडुवाहां चौंक के समीप से शराब लोड कार संग चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार में बैठा धंधेबाज गेट खोलकर फरार हो गया। पकड़ा गया चालक सोनवरसा थाना हरसद्धिि मोतिहारी का राजा सहनी बताया गया। प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि उत्तर प्रदेश से कार में छिपाकर विदेशी शराब का खेप धंधेबाज मोतिहारी ले जाने की सूचना मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...