बगहा, अगस्त 2 -- नौतन। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एलटीफ प्रभारी दिनेश चौधरी ने एक कार व शराब संग तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एलटीफ पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग हस्सिों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दक्षिण तेल्हुआ भारती टोला मोड के पास से शराब की खेप लेकर जा रही एक हुंडई कार के संग कचहरी टोला नोनेया मोतिहारी के विजय यादव को दबोचा गया है। तलाशी के दौरान कार से 127.95 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। जबकि मड़ुआहां सिहुलिया से 11.30 लीटर शराब के साथ वल्टिू साह व मंगलपुर गुदरिया में छापेमारी कर जितेश कुमार को 17.740 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पदाधिकारी ने बताया कि पुछताछ के बाद पुलिस तीनों धंधे...