किशनगंज, जनवरी 25 -- पोठिया। निज संवाददाता शनिवार की शाम किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित सेठाबाडी के निकट ऑल्टो कार व बाइक की सीधे टक्कर से बाइक चालक युवक घायल हो गया है। ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान आधे घंटे तक दोनो ओर की वाहनों आवाजाही बाधित रही। घायल युवक की पहचान मो. मुन्ना( 25) निवासी झाड़बाड़ी थाना पोठिया के रूप में हुई है। यह सड़क हादसा शनिवार को तकरीबन संध्या 6.30 बजे किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के सेठाबाड़ी गांव के समीम उस समय हुई जब एक ऑल्टो कार किशनगंज की और से तेज गति से आ रही थी। इसी क्रम में एक युवक बाइक से किशनगंज की ओर जा रहा जा रहा था, इसी दौरान बाइक ऑल्टो कार से सीधे टकरा गई। जिससे युवक बीच सड़क पर ही गिर कर अचेत हो गया,और युवक का एक पांव बुरी तरह फैक्चर हो गया। घायल युवक को तत्काल ग्रामी...