सीतापुर, नवम्बर 11 -- झरेखापुर। हरगावं में मंगलवार को सीतापुर-लखीमपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार तीन लोग चोटिल हो गये। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लखीमपुर मितौली के नगला मोहम्मदपुर निवासी रजनीश व ताजपुर निवासी यूनुस व तारा गांव निवासी बबलू एक बाइक पर सवार होकर जरूरी काम से निकले थे। वह झरेखापुर स्थित ऊषा फिलिंग स्टेशन के सामने पहुंचे ही थे तभी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलो को सीएचसी हरगांव भेजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...