देवरिया, अगस्त 20 -- रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौराहा के निकट एक मारुति कार और बाइक की सामने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रामलक्षन चौराहा के निकट रुद्रपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी धुलाई सेंटर है। मंगलवार की रात में करीब आठ बजे बाइक सवार युवक रुद्रपुर की ओर आ रहा था। जबकि मारुति कार गौरीबाजार की ओर से रुद्रपुर की तरफ जा रही थी। इसी बीच गाड़ी धुलाई सेंटर के सामने दोनों में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें बाइक सवार गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के रहने वाले भभूति निषाद पुत्र काशीनाथ निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने भभूति निषाद को एम्बुलेंस से...