सहारनपुर, जून 21 -- नागल। शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे पर बसेडा के निकट एक कार व बाइक की भिडंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हायर सेंटर भेजा गया। देवबंद के सांपला खत्री निवासी फरमान बाइक पर सवार हो सहारनपुर जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जैसे ही वह बसेडा के निकट पहुंचा तभी उसकी बाइक की भिडंत एक कार से हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। किसान नेता अमर त्यागी ने घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद कार चालक कार के साथ मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...