मोतिहारी, नवम्बर 16 -- पहाड़पुर। थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के नुनियावा टोला गांव के पास बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम को एक कार व बाइक की जोरदार टक्टर हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद जख्मी को ग्रामीण सीएचसी पहाड़पुर ले गए जहां उसका एक पैर पूरी तरह टूटने के कारण चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जख्मी बाइक सवार कमालपीपरा के गंगापीपरा गांव निवासी भैरव शर्मा का पुत्र रामभजू शर्मा (35) बताया जाता है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार बेतिया की तरफ से घर जा रहा था। इसी बीच कार ने टक्कर मार दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...