भभुआ, मई 5 -- (पेज तीन) भभुआ। भगवानपुर-अधौरा पथ में धरती माता मंदिर व मुसहरवा बाबा के बीच कार एवं बस की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में यूपी के मऊ जिला के कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांव निवासी स्वामीनाथ यादव के पुत्र अजय यादव और मऊ गांव निवासी गदर सिंह के पुत्र आरबी सिंह शामिल हैं। सदर अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि वह अपने गांव से कार से धरती माता का दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। इसी दौरान वह दुर्घटना के शिकार हो गए। शराब के साथ दो आरोपित को पकड़ा भभुआ। कारी राम गांव से पूरब पुल के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 1.500 एमएल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को जब्त किया। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंडेश गांव निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र अरविंद कुमार राम व ...