मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सदातपुर में समीप एनएच-27 पर मंगलवार को एक के बाद एक करके चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सबसे पहले एक कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो की एक ट्रक व एक अन्य कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार दामोदरपुर निवासी 55 वर्षीय मो. शमीम की मौत हो गई। वहीं, तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बताया गया है कि शमीम ऑटो से कांटी से दामोदरपुर लौट रहे थे। इस दौरान एक कार ने ऑटो में ठोकर मार दी। इसके बाद ऑटो एक ट्रक व एक लक्जरी कार से टकरा गया। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची डायल 11...