बुलंदशहर, जनवरी 5 -- क्षेत्र के गांव किला निवासी पुनीत गिरि ने बताया कि करीब पांच-छह महीने पहले उन्होंने एक एप पर अपनी स्विफ्ट कार ब्रिकी के लिए डाली थी। जिसके जरिए एक युवक से उनकी बात हुई और युवक ने कार देखने की बात कहीं। रविवार शाम को वह अपने दोस्त भारत तोमर के साथ नवीन मंडी से आगे कार शोरूम पर पहुंच गए। जहां उन्हें युवक मिला और वह कार देखने लगा। एक बार को खुद बैठकर उन्होंने कार को चलाते हुए दिखाया। जिसके बाद वह बोनट खोलकर कार को देखने लगा और उसके अंदर बैठने के बाद कार को लेकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनित निवासी सासनी हाथरस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी खंगालते हुए जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...