अमरोहा, दिसम्बर 18 -- गजरौला। छह दिन पूर्व दिल्ली से बुक करके लाई गई कार को लूटने वाले बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है। सर्विलांस समेत पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के डी-1188 निवासी अभिषेक पाल पुत्र गुलाब सिंह कार बुकिंग पर चलाता है। 11 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसकी कार को गजरौला के गांव शहवाजपुर डोर तक के लिए बुक किया गया। अभिषेक के मुताबिक कार बुक करने वालों ने किसी गमी में जाने की बात कही थी। इसके बाद अभिषेक ने चार लोगों को कार में बैठाया व शहवाजपुर डोर की तरफ चल दिया। रात करीब डेढ़ बजे अभिषेक शहवाजपुर डोर के पास पहुंचा तो कार सवार चारों लोग उसे शहवाजपुर डोर से बसेली रेलवे फाटक की ओर ले गए। आरोप है कि वहां रेलवे फाटक से करीब 500 मीटर क...