प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 27 -- कुंडा। लिफ्ट लेकर कार लूटने वाले दो युवक के खिलाफ पुलिस ने पहले ही केस दर्ज कर जेल भेजा है। उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने डीएम के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। लखनऊ के सीतापुर रोड सेवा हास्पिटल निवासी कार चालक निखिल यादव को कुंडा इलाके में बदमाशों ने 23 दिसम्बर 2024 को लिफ्ट मांग कर कार, मोबाइल, नकदी छीन लिया था। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो दो प्रकाश में आए दो युवक को गिरफ्तार किया। इसमें मो. तालिब निवासी स्टेशन रोड कर्बला लालगोपालगंज नवाबगंज प्रयागराज और हिमांशु यादव निवासी शिवनी का पुरवा देवरपटटी बिहार बाघराय के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...