उन्नाव, जनवरी 3 -- गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के गोरिया गांव के पास शनिवार दोपहर कार यूपी-डीए के पेट्रोलिंग वाहन में पीछे से घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। बहराइच निवासी राकेश मिश्र अपनी पत्नी और भतीजे के साथ चालक दीपक के साथ आगरा से लखनऊ जा रहे थे। दुर्घटना के समय सभी लोग मामूली रूप से घायल हुए। वहीं यूपीडा कैम्पर वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद कार सवारों ने यूपी-डीए टीम से वाहन के नुकसान की भरपाई को लेकर बातचीत भी की। पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...