गढ़वा, फरवरी 14 -- गढ़वा। गढ़वा- मझिआंव मार्ग पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के ऊंचरी मोहल्ला के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौजिया गांव निवासी ईश्वर साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ईश्वर अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से गढ़वा शहर के ऊंचरी मोहल्ला आए थे। उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। ईश्वर को घायल अवस्था में छोड़कर कार चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। उसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे घायल अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...