सिद्धार्थ, जून 23 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बैदौला चौराहे के आगे सेमुवाडीह गांव के पास रविवार को दिन में 11 बजे कार व मैजिक के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें मैजिक पलट गई। इससे उसमें सवार चार लोगों को हल्की चोटें आईं। उन्हें निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। वहीं कार में सवार लोग एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए। फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जानकारी किसी पक्ष द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है। डुमरियागंज कस्बे का कोई व्यक्ति कार से बस्ती की ओर जा रहा था। अभी वह सेमुवाडीह गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही मैजिक से भिड़ंत हो गई। इसमें कार के आगे की ओर दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए।हालांकि कार में लगे सेफ्टी एयरबैग ने सवार चालक की जान बचा ली। वहीं मैजिक पलट गई। इसमें उसमें सवार लोग चोटहिल हो गए। प्...