मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अहरौरा पुलिस ने बेलखरा मोड़ के पास से शनिवार की रात कार सवार दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। कार से कुल 15 लाख का गांजा बरामद हुआ। तस्कर कार में उड़ीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। पकड़े गए तस्कर हरदोई जिले के निवासी है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ मय हमराही संग शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बेलखरा मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस चालक को रुकने का इशारा किया। वाहन की चेकिंग की तो अंदर छुपाकर रखे कुल 51 किग्रा गांजा बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को थाने ले आई। पकड़े ग...