बलिया, जुलाई 10 -- बांसडीह। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को लग्जरी कार में लदी 15 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि दारु की खेप तस्करी के जरिये बिहार जा रही थी। कोतवाली के पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान खरौनी मोड़ के पास से गुजर रही कार को संदेह के आधार पर रोक लिया। छानबीन में कार की डिग्गी में मौजूद अलग-अलग ब्रांड की सात पेटी अंग्रेजी दारु और आठ पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार तस्कर रेवती थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह कस्बा की एक दुकान से दारु की खेप लेकर बिहार जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के साथ ही तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस...