सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- बलदीराय, संवाददाता मंगलवार की देर शाम तिलक चढ़ाने जा रहे लोगों की कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने उतरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार अचानक आग का गोला बन गई। पूरे दीवान जनपद अयोध्या निवासी अमन सिंह पुत्र संजय सिंह कार से हलियापुर क्षेत्र के किसी गांव में तिलक चढ़ाने जा रहे थे। हलियापुर-सुलतानपुर मार्ग पर तिरहुत मोड़ से पारा सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अचानक कार में धुआं निकलने लगा। जब तक चालक अमन सिंह कुछ समझ पाते तब तक कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिसमें से चालक अमन व पांच से 6 अन्य लोगों ने किसी तरह उतरकर जान बचाई। कार को आग से जलता देख चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत बाद आग पर...