मुजफ्फरपुर, मई 13 -- गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बरुआरी के ठीकापाही के पास चलती कार में आग लग गई। देखते-ही-देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि, कार सवार मुजफ्फरपुर शहर स्थित रामबाग इलाके के आकाश राज और उसकी पत्नी व उनके दो बच्चे बाल-बाल बच गए। इस दौरान यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची बेनीबाद पुलिस व अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक पूरी कार जल चुकी थी। आकाश राज ने पुलिस को बताया कि वे अपने घर से पत्नी व दो बच्चों के साथ मधुबनी जिले के सकरी ससुराल जा रहा था। इस बीच दोपहर करीब दो बजे कार की रफ्तार धीमी होने लगी, जब गाड़ी रोककर पीछे देखने गया तो इंजन से तेज धुआं निकल रहा था। इस बीच आग की लपटें तेज हो गई। आनन-फानन में कार में बैठी पत्नी और दोनों बच्चे को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जली कार को...