फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- आगरा से बुक की गई एक कार में युवक अपने सामान को डिग्गी में रखवाकर लाया था। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने साढू की शादी में शामिल होने इंदौर से आया था। बैग से लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी गायब होने पर युवक ने कार चालक पर शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना रसूलपुर में संतोष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी गौरा नगर थाना हीरा नगर इंदौर मध्य प्रदेश ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह अपनी पत्नी भूरी देवी और पुत्र सूरज और बेटी मिष्ठी के साथ अपने साढू रामौतार निवासी खंजापुर थाना रसूलपुर में आया था। साढू के बेटे शैलेंद्र की शादी समारोह में आने को आगरा के वाटर वर्क्स पर बस से उतरने के बाद स्विफ्ट डिजायर को बुक किया था। चालक ने सारा सामान बैग डिग्गी में रख दिए। कार चालक ने नेनी ग्ल...