सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली तहसील रोड पर खड़ी कार में रखा बैग चोरों ने पार कर दिया। बैग में 80 हजार रुपये व चेकबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड था। विवेक नगर निवासी संदीप गुप्ता ने बताया कि सोमवार सुबह उन्होंन अपनी कार बेकरी के पास खड़ी की थी। कार में ढाई वर्ष का बेटा बैठा था। कार का शीशा खुला था। कुछ देर बाद वह वापस आए तो कार की पीछे वाली सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में 80 हजार रुपये व जरूरी कागजात थे। चोर बिसवां क्रासिंग पर मंदिर के पास बैग फेंक गया। बैग में रखे रुपये गायब थे। यातायात उपनिरीक्षक मुन्नीलाल ने बैग पाकर उसमें रखा आधार व पैन कार्ड से पहचान कर बैग वापस करवाया। इंस्पेक्टर बलवंत शाही के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...