प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- रानीगंज कैथौला। लालगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज कैथौला बाजार में गुरुवार सुबह छह बजे प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही कार को कलापुर मार्ग से निकली तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार चालक जख्मी हो गया। इसमें कार और पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले गई। जख्मी कार चालक का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी विवेक कुमार यादव ने कहा कि पिकअप और कार को कब्जे में लिया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...