मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा क्लब रोड इलाके में एक कॉलेज के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे ऑटो ने कार में पीछे से ठोकर मार दी। इससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आक्रोशित कार सवार युवती और चालक ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद ऑटो में सवार यात्री भी चालक के समर्थन में आ गए और हंगामा करने लगे। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। ऑटो सवार यात्रियों का आक्रोश बढ़ता देख कार सवार युवती और चालक वहां से निकल गए। इस बीच कुछ देर के लिए रोड में जाम भी लग गया। मौके पर मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि मिठनपुरा चौक से पानी टंकी की ओर दोनों गाड़ियां जा रही थीं। इस बीच कॉलेज से थोड़ा पहले कट पर चालक ने अचानक कार को मोड़ दी। इससे पीछे चल रहा ऑटो का चालक अनियंत्रित हो गया औ...