रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर बैंककर्मी की कार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनोक अतिन सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी मॉडल कॉलोनी रुद्रपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कैनरा बैंक हल्द्वानी में कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह कार से हल्द्वानी जा रहे थे। संजय वन से कुछ आगे पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे कार में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक चालक की पहचान रीतेश पुत्र बलवीर के रूप में हुई है। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...