गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पीड़ित कार स्वामी ने डायल-112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर साथियों के साथ फरार हो गया। थाना कपूरपुर जिला हापुड़ के गांव डहाना निवासी कपिल कुमार ने बताया कि वह 13 सितंबर को गाजियाबाद से घर लौट रहे थे। शाम करीब पौने छह बजे वह पेरिफेरल हाईवे से मसूरी की सर्विस रोड पर आए तो ट्रैफिक जाम में उनकी कार ट्रक के पीछे और ट्रैक्टर के आगे फंसी थी। इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। कपिल कुमार का कहना है कि उन्होंने आरोपी चालक से ट्रैक्टर साइड में लगाने को कहा और डायल-112 नंबर पर फोन कर दिया। आरोप है कि पुलिस के आने से पहले ही ट्रैक्टर चालक भागने लगा। उन्होंने प...