नैनीताल, नवम्बर 26 -- नैनीताल। तल्लीताल झील किनारे नो-पार्किंग में खड़ी कार पर पुलिस ने जैमर लगाने पर पर्यटक पुलिस चौकी पहुंच गए। जैमर हटाने को लेकर एक महिला पर्यटक पुलिस से अभद्रता पर उतर आई। चालान और वाहन सीज करने की चेतावनी के बाद वह शांत हुई। बुधवार को यूपी से घूमने आए पर्यटकों की कार नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली, जिस पर पुलिस ने जैमर लगा दिया। तल्लीताल थाने के एसआई श्याम बोरा के अनुसार, लखनऊ निवासी राजकुमार के खिलाफ एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...