विकासनगर, जून 27 -- कोतवाली विकासनगर पुलिस ने कार में चरस की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 960 ग्राम चरस बरामद की गई। बाजार में जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि गुरुवार रात को कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान त्यागी फार्म हाउस से आगे अजीत नगर कैनाल रोड से आती हुए एक कार को चेंकिग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर कार चालक कार को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने कार को रोककर चेक किया तो कार चालक गोपाल प्रसाद पुत्र स्व. जगदंबा प्रसाद निवासी डाकपत्थर के पास...