प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- कुंडा, संवाददाता। महाकुम्भ से घर लौट रहे श्रद्धालु की कार में गैस भराते समय अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई और कार सहित उसमें रखी नकदी, कपड़े जल गए। परिवार सड़क पर होने से सभी सुरक्षित बच गए। मध्य प्रदेश के सागर निवासी सुंदरलाल का बेटा राजकुमार अपनी कार से परिवार के साथ महाकुम्भ गया था। गंगा स्नान के बाद शनिवार को वह रायबरेली फतेहपुर के रास्ते से अपने घर जा रहा था। कुंडा बाईपास हाईवे पर पहुंचते ही कार की सीएनजी खत्म गई। पेट्रोल पंप पर सीएनजी नहीं मिली। कुंडा नगर में सिलेंडर से गैस भरने की जानकारी पर वह परिवार के सदस्यों को सड़क पर ही उतारकर गैस भराने सरयू नगर मोहल्ले में पहुंच गया। एक दुकान पर सिलेंडर में मशीन लगाकर गैस भरवा रहा था। अचानक मशीन की मोटर में स्पार्किंग से कार में आग लग गई। आग लगते ही अफरातफर...