फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। सीकरी गांव के पास डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार परिवार जिंदा जलने से बाल-बाल बच गया। कार में चालक,उनकी पत्नी और तीन बच्चे सवार थे। यह घटना रविवार शाम की है। आग लगने से एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से वाहन चालक अपने वाहन रोककर खड़े हो गए। खंदावली गांव निवासी सरवर खान रविवार शाम करीब 4:00 बजे सोहना की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह एक्सप्रेसवे पर सीकरी गांव के रकबे में पहुंचे तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा। वह और उसकी पत्नी बेटी नायरा, बेटा अरशद और बेटी इंशा तुरंत कार से उतर गए। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारण का पता नहीं चल सका है। शाॅर्ट-सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है...