गढ़वा, दिसम्बर 14 -- भंडरिया। थानांतर्गत जनेवा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद गुप्ता की कार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना शनिवार रात की है। उक्त बाबत उन्होंने थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने आवेदन देकर जानकारी दी है कि वह रात 10 बजे खाना खाने के बाद सोने चले गए। रात 11.15 बजे उनके मोबाइल पर कार के नुकसान होने का अलर्ट मिला। उसके बाद दरवाजा खोलकर देखा तो कार में आग लगी है। उस दौरान आसपास कोई नहीं था। आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...