मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिस्कौट गली के रहने वाले संजीव कुमार के मोबाइल पर एक हजार रुपये के चालान का मैसेज भेजा गया है। इसमें हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए बताया कि वह शुक्रवार को अपनी कार से बेनीबाद से गुजर रहे थे। उनके ठीक पीछे एक बाइक सवार आ रहा था। उस बाइक की जगह उनके कार के नंबर पर हेलमेट नहीं पहने का एक हजार रुपये का चालान भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...