काशीपुर, अप्रैल 28 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को कोतवाली पहुंचे उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी नदीम अहमद पुत्र हमशीर ने तहरीर देकर मुंडिया कला निवासी एक व्यक्ति पर कार खरीदने के नाम पर 90 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि अब वह पैसे लेने के बाद कार बेचने से मना कर रहा है तथा रुपये नहीं लौटा रहा। आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी के भाई और पिता को पैसे वापस करने के लिए फोन किया तो दोनों लोगों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। युवक ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...