लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर में दोस्त ने युवक को गाड़ी बेचने और मदद मांग कर ठगी का शिकार बना डाला। आरोपी ने कई बार में 5.50 लाख रुपय ले लिए, फिर न ही कार दी और न ही पैसा वापस किया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। निशातगंज निवासी अभिषेक विश्वकर्मा के मुताबिक निशातगंज चबूतरा छठी गली निवासी गोविंद शर्मा उनका दोस्त है। उसने अभिषेक से अपनी कार बेचने का 3 लाख रुपये में सौदा किया। उसके बाद कार को ट्रांसफर कराने के नाम पर वापस ले लिया और बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके बाद आरोपी ने सास की बीमारी का हलावा देकर और मदद के नाम पर ढाई लाख रुपये ले लिए। उसके बाद वैगन आर कार दे दी। लेकिन उसका भी ट्रांसफर नहीं कराया। कुछ दिन बाद आरोपी वैगन आर कार भी चोरी छुपे पीड़ित के घर से उठा ले गया। जब पीड़ित ने रुपये व कार मांगी तो आरोप...