गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- लोनी। लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी व्यक्ति से कार बेचने के नाम पर नौ लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सुनील कुमार पांचाल दिल्ली पटेल नगर में कार की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शामली के थाना कैराना लाल मोहल्ला निवासी दीपक कुमार एक कार लेकर उनके पास पहुंचा। दीपक ने उन्हें कार के कागजात दिखाकर नौ लाख रुपये में कार बेचने की बात तय की। साथ ही कार के फर्स्ट ओनर दिल्ली निवासी मुकंदपुर एक्सटेंशन श्रीपाल से फोन पर बात करवाई। दोनों के पहले से परिचित होने के चलते उन्होंने कार अपने पास रखकर नौ लाख रुपये की पेमेंट कर दी। उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को दीपक उनके पास आया और पुत्री के बीमार होने की बात बताकर दो दिन के लिए कार ले गया। कुछ दिनों तक कार वापस न आने पर उन्होंने दी...