रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बाजपुर के एक व्यक्ति को लोन चुकाए बिना कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने एसएसपी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे ग्राम हरसान बाजपुर निवासी सरजीत सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 21 सितंबर को उन्होंने दिनेशपुर के एक व्यक्ति से एक कार 2.20 लाख में खरीदी थी। उन्होंने पूरी रकम दे दी और जब एनओसी मांगी तो पता चला कि वाहन पर बैंक का लोन बकाया है। आरोप है कि वाहन के असली मालिक और अन्य व्यक्ति ने एक माह के भीतर ऋण चुकाने और एनओसी उपलब्ध कराने का शपथ-पत्र दिया था। लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बाद भी न तो ऋण जमा किया गया और न ही एसओसी दी गई। बार-बार मांगने पर भी तीनों मामले को टालते रहे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच...