गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- आरोपी फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा अदालत के आदेश पर मुकदमार्ग्ज ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र में कार बेचने का झांसा देकर 20 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी पीड़ित को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे। मामले में अदालत के आदेश पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद गांव में मेन मार्केट रेलवे रोड पर रहने वाले श्यामदत्त शर्मा के अनुसार वर्ष 2024 में धनपाल सिंह से उनकी पहचान हुई थी। धनपाल सिंह ने खुद को लोनी में संचालित एक स्कूल का चेयरमैन बताया था और पत्नी शिवानी से भी मुलाकात करवाई थी। दोनों उनके साथ मेल मिलाप बढ़ाया और कुछ समय बाद अपनी कार बेचने की इ...