गिरडीह, सितम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैलीबाद के पास रविवार दोपहर एक कार बिजली के खंभे से टकरा गयी। इस घटना में कार पर सवार चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए है। घटना के बाद सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। बताया जाता है कि महेशलुंडी पंचायत समिति सदस्य मीना देवी के पति महेशलुंडी निवासी राहुल प्रसाद साहू अपने दोस्त मौसत कुमार एवं चचेरे भाई एवं चचेरी बहन के साथ तिसरी जा रहे थे। इसी दौरान कैलीबाद स्थित अपने सीमेंट की दुकान के पास ही एक बिजली के खंभे से कार की टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...