आजमगढ़, फरवरी 23 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहां गांव के समीप शुक्रवार की आधी रात कार-बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। तीनों युवक शादी कार्यक्रम में भोजन बनाकर घर लौट रहे थे। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बारीखास गांव निवासी 40 वर्षीय ओमकार यादव पुत्र रामदयाल अपने साथी 42 वर्षीय संजय पुत्र सतीशचंद्र, 45 वर्षीय अवधेश पुत्र दूधनाथ निवासी नैपुरवां थाना तहबरपुर के साथ शुक्रवार को रानी की सराय क्षेत्र के ऊजी गोदाम निवासी एक व्यक्ति के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाने गए थे। शुक्रवार की आधी रात लगभग एक बजे तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर स्थित सेमरहा अंडरपास के समीप सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक स...