सहारनपुर, जनवरी 10 -- कार-बाइक की भिड़ंत में युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कानपुर निवासी सोनू गांव नयागांव में सीमेंट के ख़ंबे बनाने का काम करता है। शानिवार को वह किसी कार्य से बाइक से नकुड़ आया था। दोपहर बाद करीब तीन बजे वह वापिस नयागांव जा रहा था। जैसे ही वह ब्लाक कार्यालय के सामने पहुंता तो सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह दूर सड़क पर जा गिरा और गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टरों ने सिर में गंभीर चोट देख़ते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...