लोहरदगा, सितम्बर 28 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 75 कुडू-रांची मुख्य पथ पर बरवाटोली चौक के नजदीक एक मारुति इग्निस कार संख्या जेएच 07जी-8789 और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को कुडू सीएचसी ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल दो को लोहरदगा रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान खलारी थाना क्षेत्र के चोरा चामा निवासी 17 वर्षीय अंकित उरांव उसका भाई 18 वर्षीय विकास उरांव, और नदी नगड़ा निवासी 18 वर्षीय संजय उरांव के रूप में हुई है। तीनों युवक बीजूपड़ा से बाइक से नदी नगड़ा जा रहे थे। इसी दौरान बरवाटोली चौक के पास डिवाइडर से मोड़ ले रही कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्ता...