चम्पावत, अगस्त 25 -- टनकपुर। टनकपुर में कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक मामूली रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को राजाराम चौराहे में कार संख्या यूके 03 टीए 1904 ने वार्ड नंबर तीन निवासी 20 वर्षीय युसूफ अंसारी पुत्र समसुल हसन और उसके बड़े भाई 32 वर्षीय सोहेल की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार चोटिल हो गए। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि नायकगोठ निवासी कार चालक मोहित बोरा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...