सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- सीतामढ़ी। गाढ़ा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एनएच-22 पर रविवार की रात को एक कार व बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमें एक की मौत व दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। वहीं हादसे के बाद कार सड़क से 20 फीट नीचे लुढ़क गयी। सूचना पर पहुंची गाढ़ा थाना की 112 पुलिस ने सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सको ने बाइक चला रहे एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार व कार चला रहे युवक को गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बाइक सवार घायल की पहचान रुन्नीसैदपुर निवासी सुजीत कुमार श्रीवास्तव व कार चला रहे युवक की पहचान सुप्पी के गमहरिया निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है। सूचना पर राहुल के परिजन मौके पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए ले गए।

हिंदी ह...