रुद्रपुर, अगस्त 25 -- सितारगंज। बोलेरो कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को पहले उप जिला चिकित्सालय और बाद में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रविवार रात ग्राम बमनपुरी शक्तिफार्म रोड के पास बोलेरो कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज गति से कार चला रहा था। टक्कर में पीयूष तिवारी पुत्र राजू तिवारी और गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह दोनों निवासी ग्राम बमनपुरी सिसौना घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने कार चालक के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि खनन से जुड़ी कंपनी की अनियंत्रित कार ने टक्कर मारी। वहीं एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...