गोरखपुर, अगस्त 25 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रॉसिंग पर सोमवार की सुबह करीब 6 बजे गोरखपुर की तरफ जा रही तेज गति कार स्कूली बस में टकरा गई। इसमें कार सवार बाल-बाल बच गए। संयोग अच्छा था की कोई घायल नहीं हुआ लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह एक तेज गति से कार गोरखपुर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान नवल्स एकेडमी की बस क्रॉसिंग पार कर रही थाी। कार व बस में टक्कर हो गई जिसमें कार सवार बाल-बाल बचे गए। कार में कुल दो लोग सवार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...