बाराबंकी, जुलाई 12 -- सूरतगंज। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद में रोड़ के किनारे गहरे गढ्ढे में जा गिरी। हादसें में दो लोग घायल हुए है। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। सूरतगंज-महादेवा मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार दोपहर के बाद तेज रफ्तार एक कार पेड़ से टकराने के बाद गहरे गढ्ढे में जा गिरी। कार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक के संचालक मो. जुनैद उर्फ शेखू की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार में एक मरीज भी मौजूद था। जिसे लेकर क्लीनिक संचालक बाराबंकी की ओर जा रहा था। हादसे में घायल दोनों लोगों को सूरतगंज स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...