फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा फरीदाबाद, वरिष्ठ संवादाता। एक कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गए। मृतक के परिजनों की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आलमपुर गांव निवासी रसीद चार अक्तूबर की दोपहर को अपने दोस्त नूंह के सालाहेड़ी गांव निवासी दिलशाद, आमिर, अल्ताफ के साथ आलमपुर के बस स्टॉप पर खड़े थे। उन्हें किसी काम से धौज जाना था। इसी दौरान वहां पर टिकरी खेड़ा गांव निवासी आदिल अपनी कार लेकर आ गया। चारों धौज जाने के लिए उसकी गाड़ी में बैठ गए। बताया जाता है कि धौज गांव से पहले सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई और उसके बाद सड़क के किनारे एक प...