कौशाम्बी, फरवरी 16 -- पइंसा थाना क्षेत्र के परई खागल गांव के समीप शनिवार की रात तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसा अचानक सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य जख्मी हो गए। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक पट्टी निवासी 40 वर्षीय अमर सिं​ह शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने पइंसा के बाले का पूरा गए थे। साथ में पड़ोसी विजय यादव व राजू यादव भी थे। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को सभी लोग वापस लौट रहे थे। परई खागल गांव के समीप अचानक इनकी कार के सामने नीच गाय आ गई। इसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार चला रहे अमर सिंह की मौके ...