देवघर, जनवरी 29 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र के कदमातरी बुच्ची गांव के निकट मधुपुर देवघर मुख्य सड़क मंगलवार एक वेगेनार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कर में सवार महिला बच्चे समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए। पेड़ से टकराने के कारण कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे व कार सवार महिलाओं को ग्रामीणों ने आश्वस्त किया। उसके बाद गाड़ी सवार लोगों ने अपने रिश्तेदारों की घटना की सूचना दी। घटना में एक बच्ची और चालक को मामूली रूप से चोट लगी है। सूचना पर रिश्तेदार पहुंच गए। सभी को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है। कार सवार अमित ने बताया कि मधुपुर से देवघर जा रहे थे। उसी क्रम में बुच्ची गांव के निकट अनियंत्रित होकर कार बेकाबू हो गई और सड़क छोड़कर पेड़ से टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...